जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता रैली को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
आगरा: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर11 जुलाई 2023 मंगलवार को एमजी रोड पर आगरा कॉलेज मैदान से सुभाष पार्क तक जनजागरूकता रैली निकाली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस बीच जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रोफेसर बघेल ने अपने संदेश में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने लिंग भेद नहीं करने व बेटी-बेटे में समान व्यवहार करने की बात कही ।