टीबी से स्वस्थ हुए मरीज अब दूसरे मरीजों का देंगे साथ
आगरा:10 जुलाई 2023।
जनपद के जिला क्षय रोग केंद्र में यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क के आगरा चैप्टर के गठन पश्चात तिमाही बैठक का सोमवार को आयोजन हुआ। इस अवसर पर टीबी से स्वस्थ हो चुके तीन टीबी सर्वाइवर्स ने नेटवर्क की सदस्यता प्राप्त की। टीबी से स्वस्थ हो चुके यह लोग अब टीबी मरीजों का साथ देंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी टीबी एलिमिनेशन फोर्स नेटवर्क में टीबी से स्वस्थ हो चुके टीबी सर्वाइवर टीबी के प्रति समाज में जागरुकता फैलाएंगे। जनपद में पहले से 13 टीबी चैंपियंस टीबी सपोर्ट हब के माध्यम से निरंतर टीबी के साथ जी रहे लोगो को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अब टीबी चैंपियन नए टीबी सर्वाइवर को यूपी टीबी एलिमिनेशन फ़ोर्स नेटवर्क में सदस्य के रूप में जोड़ते रहेंगे, इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाकर टीबी के प्रति जागरुकता बढ़ाई जाएगी।