यमुना एक्सप्रेस वे पर चलती बस में लगी आग, पैसेंजरों में मची चीख-पुकार
टायर गर्म होने से बस में लगी आग
दिल्ली से लखनऊ जा रही थी वोल्वो बस
एत्मादपुर (आगरा)। दिल्ली से लखनऊ जा रही पैसेंजरों से लदी वोल्वो बस आग लगने से दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में तकरीबन 70 से अधिक पैसेंजर सवार थे। जिन्हें फायर बिग्रेड और स्थानीय पुलिस की मदद से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। बस में रखा पैसेंजर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया
एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर स्थित 164 माइलस्टोन के पास दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही वोल्वो बस में टायर गर्म होने से अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में चालक ने बस को रोककर पैसेंजरो को पुलिस की मदद से बाहर निकाला। फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही बस जलकर खाक हो चुकी थी। बस में आग देख कर स्थानीय राहगीर एकत्रित हो गए। उनके मुताबिक अन्य माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर स्थानीय छलेसर चौकी पुलिस और थाने का फोर्स मय फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया।
यह घटना सोमवार सुबह तकरीबन 8:45 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से पैसेंजरों को सकुशल बाहर निकालकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।