समय से डाटा फीड करें निजी चिकित्सालय : सीएमओ आगरा
आगरा: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए गुरुवार को संभागीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केंद्र सभागार में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन ‘दी चैलेंज इनिशिएटिव’ पॉपुलेशन सर्विसेज़ इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से किया गया। बैठक में शामिल हुए 26 निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने और हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर समय से डाटा अपलोड करने के लिए सहयोग करने के लिए कहा।