बिहार कप सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन रहा बहुत ख़ास।

0

पटना। पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलीपुत्र ट्रेनिंग सेंटर के प्रांगण में आयोजित बिहार कब सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दिन का मैच आज सुबह शुरू हुआ।

चैंपियनशिप के के रेफरी रूपा कुमारी के अनुसार, पुरुष वर्ग के ग्रुप ए में वरुण राज शेखर कुमार पटना अरमान कुमार कैमूर प्रिंस कुमार कटिहार को हराया,सत्यम कुमार (रोहतास) ने वरुण राज पीयूष कुमार जहानाबाद आदित्य राज भोजपुरी शेखर कुमार पटना अरमान कुमार कैमूर को हराया । ग्रुप बी में होशियार सिंह सागर (भोजपुर) ने आयुष कुमार (जहानाबाद) ,संजीव कुमार (जहानाबाद ) , आकृत कुमार (भोजपुर) व युवराज( पटना) को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की वही भोजपुर के आकृत कुमार भी अब तक चार मैच जीत चुके हैं वे जयंत कुमार भागलपुर वायु राज पटना को हराया। संजीव कुमार (जहानाबाद) भी उनको कंपटीशन दे रहे हैं। ग्रुप सी के मुकाबले में श्रीसंत ने राज मल्होत्रा जहानाबाद दीपक कुमार बक्सर अंकित आनंद कटिहार को हराया और अभिषेक राज ( पटना) संजीव कुमार रोहतास रोशन कुमार कैमूर अंकित आनंद कटिहार को हराया इसके अलावा तनिष्क भारद्वाज (भोजपुर) भी अंकित आनंद कटिहार मनीष कुमार सिंह पश्चिम चंपारण व अभिषेक राज पटना को हराकर मुकाबला में बने हुए हैं। ग्रुप डी के मुकाबले में कुमार अमरेश भोजपुरी ने एहसान अली रोहतास सत्यम प्रकाश पटना अमित कुमार शर्मा कैमूर को हराया जबकि सत्यम प्रकाश (पटना) ने रोहन कुमार जहानाबाद एहसान अली रोहतास गिरधारी भोजपुरी विशाल कुमार पश्चिम चंपारण को हराया, नीतीश कुमार (भोजपुर) अपना मैच रोहन कुमार जहानाबाद एहसान अली रोहतास गिरधारी भोजपुरी और विशाल कुमार पश्चिम चंपारण को हराकर नॉकआउट दौड़ में प्रवेश करने के करीब पहुंच गए हैं। उधर महिला वर्ग में ग्रुप ए में मेधावी सिंह (पटना) अपना तीनों मैच जीत कर सबसे आगे चल रही है। उन्होंने नंदनी कुमारी पश्चिम चंपारण सानिया परवीन भोजपुरी के अलावा एंजेल कुमारी भागलपुर को हराया जबकि ग्रुप बी में आयुषी सिंह (पटना) ने अनुप्रिया पश्चिम चंपारण रविता कुमारी पश्चिम चंपारण और प्रिया सिंह वैशाली को हराया।\

स्नेहा कुमारी (भोजपुर) अनुप्रिया पश्चिम चंपारण प्रिया सिंह वैशाली को हराकर दौड़ में बनी हुई है। ग्रुप सी में योगिता राज (पटना) ने कृति रानी पश्चिम चंपारण मीनाक्षी भागलपुर को हराया जबकि अनुभव भारती (रोहतास) ने कृति रानी पश्चिम चंपारण नेहा कुमारी पश्चिम चंपारण को हराकर ग्रुप सी से नॉकआउट दौर में प्रवेश करने की ओर बढ़ रही है जबकि ग्रुप डी में दिव्या कुमारी (भोजपुर) ने शिल्पी कुमारी पश्चिम चंपारण वंदना कुमारी वैशाली को हराया। सुकृति बस ने शिल्पी कुमारी पश्चिम चंपारण को हराया । कल सुबह प्रथम चरण में सभी लीग मैच खत्म हो जाएंगे उनके बाद पुरुष व महिला दोनों का नॉकआउट दौड़ का मैच शुरू होगा संध्या 5:00 बजे समापन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके मुख्य अतिथि श्री रविंद्र संकरण महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बीके चौधरी , निर्देशक (एसपीबी) सीआईडी ,पटना जिला खेल पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश व बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अखौरी विश्व प्रिय होंगे। इस चैंपियनशिप के डायरेक्टर रमेश कुमार सिंह, अंपायर के रूप में अरविंद किशोर, सूरज कुमार अभय कुमार रोहन कुमार राजू कुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *