BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी ट्रेन; PK भी कर रहे आमरण अनशन

0
Capture

 पटना। BPSC Students Protest: बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद कर दी गई। ये विवाद यहीं नहीं थमा, बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामे के बाद अभ्यर्थियों द्वारा पेपर लीक की शिकायत करते हुए परीक्षा रद करने की मांग की जा रही है।अपनी मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का एलान किया है, जिसके बाद वे सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों ने ट्रेन रोककर जमकर नारेबाजी की।पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे।पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों को तितर-बितर कर दिया, जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर ‘रेल रोको’ का आयोजन किया था।पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार और पूरा देश छात्रों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। ये लड़ाई सिर्फ BPSC की नहीं है। ये 13 करोड़ लोगों के बच्चों के भविष्य की है। नेताओं, कोचिंग माफिया और अधिकारियों ने मिलकर उनके जीवन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।1988-89 से लेकर आज तक पेपर लीक होता रहा है, इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। ऐसे मुद्दों की गंभीरता को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। लड़ते-लड़ते मरना है और मरते-मरते लड़ना है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से भी मिलने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे