बिहार दिवस पर नीतीश सरकार ने दे दिया एक और तोहफा, अपार्टमेंट में ये काम कराने पर मिलेगा अनुदान


चार्जिंग स्टेशन लगाने पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। बिहार दिवस के मौके पर परिवहन विभाग के पवेलियन में हस्ताक्षर अभियान द्वारा सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया जा रहा है।पवेलियन में इलेक्ट्रिक वाहनों की नवीनतम टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर, टू-व्हीलर और सीएनजी वाहनों की प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
वाहन चालकों के लिए पवेलियन में निशुल्क नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा स्टूडेंट पास बनवाने की ऑन द स्पाट सुविधा भी दी गई है, जिससे छात्र रियायती दरों पर यात्रा कर सकेंगे।परिवहन विभाग के पवेलियन में क्यूआर कोड स्कैन कर ऑन स्पाट ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा है।
ई-वाहन खरीदने पर राज्य सरकार की ओर से विशेष छूट दी जा रही है। सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को सार्वजनिक परिवहन में शामिल किया जा रहा है।
बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन भी रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर में बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन रविवार को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। एसडीओ रोड स्थित कार्यक्रम स्थल जीए इंटर स्कूल में संपन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने गायन, समूह नृत्य, नाटक, लोकगीत, भजन आदि की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत, झिझिया, कजरी, नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुति से दर्शकों का खासा मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान पातेपुर के शिक्षक विशाल ने गायन की प्रस्तुति दी।
शिवसागर विद्या मंदिर ने समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, लालगंज ने समूह गान, केंद्रीय विद्यालय, हाजीपुर ने एकल गायन, जेजे हाईस्कूल, बहुआरा ने समूह नृत्य झिझिया की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार, डीपीओ (सर्व शिक्षा) राजन गिरी, डीपीआरओ नीरज, कला संस्कृति पदाधिकारी शालिनी शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। देर शाम तक सैकड़ों दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।