Ishan Kishan का शतक बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ के मुंह पर करारा तमाचा’, दादा ने लताड़ा और पिता ने किया बचाव

पटना। आईपीएल के 18वें संस्करण में पहला तूफानी शतक लगाकर सुर्खियों में आए ईशान किशन के दादा का एक बयान इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में आ गया। हालांकि, बीसीसीआई व भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को आड़े हाथ लेने वाले उनके बयान को क्रिकेटर के पिता ने खारिज कर दिया।
बिहार के औरंगाबाद में एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए ईशान के दादा रामनुगरा पांडेय ने कहा था कि मेरे पोते का शतक बीसीसीआई व राहुल द्रविड़ को करारा तमाचा है। बयान का बचाव करते हुए ईशान के पिता प्रणव पांडेय ने कहा कि बीसीसीआई नियम-कानून से चलता है, उस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
दादा की ईशान से बातचीत
दादा रामनुगरा पांडेय ने कहा कि ईशान के शतक ने मुझे बड़ा खुश किया। शतक लगाने के बाद मेरी फोन पर ईशान से बात हुई। मैंने उससे कहा तुमने बीसीसीआई और राहुल द्रविड़ को कड़ी चपत (तमाचा) लगाई है। ये लोग तुम्हें साल भर से भारतीय टीम में नहीं ले रहे थे।मैंने ईशान की मां से भी कहा कि तुम्हारे बेटे ने राहुल को चपत लगाई है। इस पर उसकी मां बोली कौन राहुल? मैंने कहा राहुल द्रविड़। वही न राजस्थान रॉयल्स का कोच है। वह (राहुल द्रविड़) ईशान की बल्लेबाजी देख मुंह लटकाए बैठा था।
हालांकि, इस संबंध में जागरण की टीम ईशान के दादा से मिलने उनके औरंगाबाद स्थित घर गई तो भेंट नहीं हो सकी। ईशान के पिता प्रणव पांडेय ने दैनिक जागरण से बातचीत में अपने पिता के बयान का बचाव किया।बीसीसीआई द्वारा केंद्रीय अनुबंध से ईशान को हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई नियम-कानून से चलता है। हो सकता है कि संघ के किसी नियम के हिसाब से ईशान न चले हों।
प्रणव ने कहा कि निराशा के दिनों में ईशान ने खूब परिश्रम किया। 47 गेंद में बनाया 106 रन उनके अंदर आत्मविश्वास भरेगा। अभी आईपीएल के 13 मैच बचे हैं। अगर ईशान का प्रदर्शन अच्छा रहा तो भारतीय टीम के दरवाजे जरूर उसके लिए खुलेंगे।