सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला मामले में दो FIR दर्ज, 10 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

8सपा सांसद के आवास पर बोला हमला
राज्यसभा में राणा सांगा पर सपा के सदस्य रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में बुधवार दोपहर क्षत्रिय करणी सेना उनके आवास पर तोड़फोड़ के लिए बुलडोजर लेकर निकल पड़ी। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुमन के आवास पर हमला बोल दिया। ईंट-पत्थरों से खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। सांसद की तीन कारों सहित आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। हमले के दौरान सांसद के बेटे का परिवार अंदर बंद होकर भय से चीखता रहा। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हमलावरों को खदेड़ा। पथराव में इंस्पेक्टर, दारोगा सहित 10 पुलिसकर्मी व दो अन्य लोग घायल हो गए। दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।
राणा सांगा को कहा था गद्दार
बीते शुक्रवार को राज्यसभा में बोलते हुए रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा था। मंगलवार सुबह क्षत्रिय करणी सेना के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा (हरियाणा) ने वीडियो जारी कर कहा कि यदि सुमन ने माफी नहीं मांगी तो उनके आवास की ईंट से ईंट बजा देंगे। बुधवार 10.30 बजे अध्यक्ष ओकेंद्र राणा, वीरू राजपूत के नेतृत्व में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मप्र की कारों से करणी सेना कार्यकर्ता यमुना एक्सप्रेसवे के पास कुबेरपुर पर पहुंच गए। वहां से लगभग ढाई हजार कार्यकर्ता दोपहर 12.15 बजे सुमन के संजय प्लेस फ्लैट्स स्थित आवास के लिए बुलडोजर लेकर चल दिए।ओकेंद्र राणा और वीरू राजपूत बुलडोजर पर ही सवार थे। पुलिस ने कई जगह काफिला रोकने की कोशिश की, लेकिन हर जगह नाकाम रही। हरीपर्वत चौराहे पर पुलिस ने बैरियर लगाकर करणी सेना के पदाधिकारियों की गाड़ी रोकने की आखिरी कोशिश की। स्कार्पियो गाड़ी की छत पर बैठे करणी सेना पदाधिकारियों की कार बैरियर धकेलते हुए निकल गई। पुलिस बुलडोजर को रोकने में सफल हो गई। इसके बाद दर्जनों पुलिसकर्मियों को धकियाते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एचआइजी फ्लैट्स सोसाइटी के गेट नंबर एक का ताला तोड़ डाला और अंदर घुस गए। यहां सुमन के आवास का गेट भी तोड़ने लगे लेकिन पुलिस ने रोक लिया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने सांसद के फ्लैट को निशाना बनाकर पथराव किया, वहां के शीशे तोड़ डाले।
सुमन के आवास पर हमले को लेकर योगी पर निशाना
अखिलेश ने सुमन के घर पर तोड़फोड़ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना भी साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा-आगरा में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी, पीडीए के एक सांसद के घर पर तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती, तो फिर जीरो टालरेंस तो जीरो होना ही है। क्या मुख्यमंत्री जी का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर आउटगोइंग सीएम की अब कोई सुन नहीं रहा है। अगर वो अब भी मुख्यमंत्री हैं तो तुंरत कार्रवाई करें और दोषियों को एआइ से पहचानकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद के खिलाफ ये सब उनकी अनुमति से हुआ है।