Delhi Traffic: तीस हजारी कोर्ट के पास खत्म होगा जाम का झंझट, MCD बनाएगा बहुमंजिला पार्किंग

500 वाहनों के खड़े होने की होगी सुविधा
इसमें 500 वाहनों के खड़े होने की सुविधा मिल सकती है। हालांकि परियोजना अभी प्रारंभिक स्टेज पर हैं। पर निगम ने इसके प्रस्ताव बनाकर इस दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है।एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान में एमसीडी की पीपीपी माडल पर पार्किंग शुरू होने से काफी हद तक पार्किंग की समस्या का समाधान हुआ है। हमने हनुमान मंदिर मरघट वाले बाबा मंदिर का जाम खत्म करने के लिए निगम बोध घाट में पार्किंग बना दी है।अब हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोग इस पार्किंग का उपयोग करें। ताकि यहां से जाम की समस्या को खत्म किया जा सके। अधिकारी ने आगे बताया कि जल्द ही निगम इस मार्ग जाम न लगे और वाहन पार्किंग में खड़े हो इसका अभियान चलाया जाएगा।
मार्ग को सिग्नल फ्री करने का प्लान में यूटीपेक से मिली मंजूरी
उल्लेखनीय है कि आजाद मार्केट से लेकर डीसीएम चौक और ईदगाह के पास लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए एमसीडी ने विभिन्न इंतजाम किए थे। इसके लिए रानी झांसी फ्लाइओवर भी 725 करोड़ बना था। इस फ्लाइओवर का निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और 2019 में यह पूरा हो पाया था।इस मार्ग को सिग्नल फ्री करने का प्लान में यूटीपेक से मंजूरी मिल चुकी है। इसके तहत झंडेवालान मंदिर के पास गोल चौराहे से रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति को स्थानांतरित करके ईदगाह के पास पार्क में स्थापित कर दिया है। अब इस गोल चोराहे को भी खत्म किया जाना है।
ताकि तीस हजारी से पंचकुइंया रोड तक यह मार्ग सिग्नल फ्री हो सके। यह मार्ग उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली में आते हैं। साथ ही सदर बाजार और अन्य मार्गों पर जाते हैं। इस मार्ग से मध्य दिल्ली में आईटीओ और रिंग रोड आने की जरुरत नहीं होती है।