JEE Main 2025: ध्यान से रख लें ये डॉक्यूमेंट्स, बिना इन्हें दिखाए जेईई मेन एग्जाम में नहीं मिलेगी एंट्री

नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2025 का आयोजन कल यानी कि 02 अप्रैल, 2025 से शुरू हो रहा है। यह एग्जाम 09 अप्रैल, 2025 तक कंडक्ट कराया जाएगा। पहले पांच दिन पेपर 1 (बीई/बीटेक) का पेपर होगा। परीक्षा के आखिर दिन पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 दो शिफ्ट में कराई जाएगा। इसके तहत, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। पेपर 2 ए और 2 बी सिंगल शिफ्ट में होगा। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को कुछ दिशा- निर्देशों का ध्यान रखना जरूरी है, जिसे कैंडिडेट्स नीचे चेक कर सकते हैं।
- परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर दिए गए समय के अनुसार रिपोर्ट करना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर एंट्री लेने के बाद, अभ्यर्थियों को अपने राेल नंबर के अनुसार सेंटर पर एंट्री लेनी होगी।
- कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी लेकर आनी होगी। इसके तहत, अभ्यर्थी चाहें तो वोटरआईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फिर कोई भी फोटोआईडी लेकर आ सकते हैं, बिना इसके परीक्षार्थियों को सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी।
-
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में इन चीजों को लाने पर है मनाही
ज्वाइंट एंट सेशन 2 एग्जाम में कैंडिडेट्स मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैमरा, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन लाने पर मनाही होगी। इसके अलावा, अभ्यर्थी ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, कागज, किताबें, नोट्स, लॉग टेबल, स्लाइड रूल, डॉक्यूपेन, पर्स, हैंडबैग, कैलकुलेटर, खाने-पीने की चीजें (ढीली या पैक की हुई) लाना भी बैन है।
JEE Main Session 2 Admit Card 2025: 7 से 9 अप्रैल तक की परीक्षा के लिए बाद में जारी होंगे प्रवेश पत्र
-