Sarna Code: झारखंड में सरना धर्म कोड को लेकर गरमायी राजनीति, कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ

0

झारखंड के स्वास्थ्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर दौरे पर झारखंड की जनता की ओर से सवाल पूछे हैं. पूछा कि आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू करने की कब तक घोषणा करेंगे? पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर क्या किया गया? झारखंड की चुनी सरकार को अपदस्थ करने के लिए व्याकुल भाजपा क्या कथित तौर पर अपमानित हुए चंपाई सोरेन को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी?

केंद्र सरकार कब करेगी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन : गुप्ता

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड को 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने का आदेश कब दिया जायेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि झारखंड की जनता के ये सवाल इसलिए जायज हैं, क्योंकि आज सारे प्रोटोकॉल तोड़कर आपने इस सड़क से यात्रा की है. उन्होंने कहा कि झारखंड बीजेपी हमारी सरकार पर लॉ एंड आर्डर खराब होने और नक्सली एवं आतंकवादी गतिविधियों के होने का दुष्प्रचार करती हैं. आज आपने बिना किसी पूर्व निर्धारित सूचना एवं तैयारी के 130 किमी तक सड़क मार्ग से यात्रा की और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुनः उसी सड़क से वापस आये. ऐसे में आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कहीं भी सुरक्षा में कमी दिखी?

फिर ठगे गये आदिवासी, मोदी ने नहीं की सरना धर्म कोड लागू करने की घोषणा : डॉ अजय कुमार

पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन पर कहा कि आदिवासियों को विश्वास था कि शायद नरेंद्र मोदी परिवर्तन रैली में सरना धर्म कोड लागू करने की घोषणा करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री कोई घोषणा नहीं की. इससे एक बार फिर झारखंड के आदिवासियों को निराशा हुई. रविवार को प्रेस बयान जारी कर डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठ बोलने में प्रधानमंत्री को महारत हासिल है.

गृह मंत्रालय के पास नहीं है बंगलादेशी घुसपैठियों का रिकॉर्ड : डॉ अजय कुमार

डॉ अजय कुमार ने कहा कि जब गृह मंत्रालय के पास झारखंड में घुसपैठियों का कोई आकड़ा नहीं है, तो फिर किस आधार पर मोदी ने घुसपैठियों द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने की बातें कहीं. डॉ अजय कुमार ने कहा कि 24 वर्ष में सबसे ज्यादा लगभग 14 वर्ष से ज्यादा समय तो भाजपा ने झारखंड में शासन किया है, फिर किस मुंह से मोदी इंडिया गठबंधन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं. आज देश के सभी बड़े भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे