एत्मादपुर में शराबियों ने दरोगा को घेरा, की अभद्रता

0
FB_IMG_1690946679579-768x434

दरोगा दीपक कुमार ने बताया कि एत्मादपुर बरहन तिराहे से सर्विस रोड होते हुए विकास खंड कार्यालय की तरफ जा रहे थे। तभी कार्यालय के बराबर से चार अन्य लोग शराब पी रहे थे। आरोप है कि पंचम विहार कॉलोनी नई बस्ती निवासी विष्णु, नगला सेवा फिरोजाबाद निवासी बनवारी लाल, बृज मोहन हाल निवासी नई बस्ती इत्यादि चारों शराबियों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक लगा दी। शराबियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ अभद्रता की। दरोगा दीपक कुमार ने मौके पर ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों शराबियों को थाने ले आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे