कॉंग्रेस प्रत्याशी अंशुल कुशवाहा ने पटना साहिब क्षेत्र मे किया जनसंपर्क
पटना :- लोक सभा चुनाव की आगाज हो चुकी है पाटलिपुत्र क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल से डॉ मीसा भारती का चयन भी हो चुका है, उसी बीच पटना शाहीब लोक सभा क्षेत्र से महा गठबंधन से कॉंग्रेस की झोली मैं जिम्मेदारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से पूर्व लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत कुशवाहा प्रत्याशी हो सकते है लोकप्रिय कांग्रेस नेता अंशुल अविजित कुशवाहा लगातार अपने क्षेत्र के हर कस्बे से हर लोग के बीच जाकर उनकी समस्या पूछते दिखे, अंशुल जीं से बात करने पे बताया गया कि पटना साहिब क्षेत्र सबसे ज्यादा व्यापार और शिक्षा से जूरी समस्याओं से ग्रस्त है हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और युवा को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने की होगी कुशवाहा ने महिलाओं से भी मुलाकात कर इस बात की जानकारी ली की पटना सिटी क्षेत्र मैं आए दिन घटनाएँ होती रहती है,कुशवाहा ने इस बात की घोर निंदा की और कहा इस मुद्दे पर पूरी तरह ध्यान दिया जाएगा।
जन संपर्क के दौरान सभी लोगों ने आशिर्वाद देने का काम किया। इस मौके पे विजय महतो,उत्तम मेहता, पंकज मेहता, आदि मेहता,मोनू मेहता, छूटू मेहता, संतोष चौधरी और तमाम लोग मौजूद रहे।