Mahadev APP के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, कोलकाता-मुंबई समेत कई शहरों में छापेमारी; 417 करोड़ की संपत्ति जब्त

0

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज और जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस कंपनी को प्रमोट करते हैं। इस कंपनी का परिचालन दुबई से होता है।

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने हाल ही में कोलकाता, भोपाल, मुंबई आदि शहरों में महादेव एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के खिलाफ व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सबूत हासिल किए और 417 करोड़ रुपये की  संपत्ति को फ्रीज/जब्त कर लिया।

अधिकारियों ने कहा कि ईडी की जांच से पता चला है कि महादेव ऑनलाइन बुक एप यूएई से चलाया जाता है। कंपनी के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे